Home » तेज रफ्तार दो ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर केबिन में जिंदा जला
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार दो ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर केबिन में जिंदा जला

जगदलपुर। तेज रफ्तार की वजह से भीषण हादसा सामने आया है। दो ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के बाद दोनों ट्रेलर में भीषण आग लग गई। हादसे में एक वाहन का ड्राइवर केबिन के अंदर ही जल गया। गाड़ियों में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। घटना बस्तर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, विगत शनिवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बालेंगा के पास दो ट्रेलर आपस में टकरा गई। इसके बाद दोनों गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। हादसे में एक ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही जल गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives