Home » महामाया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, तीन दुकानें जलकर खाक़
छत्तीसगढ़

महामाया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, तीन दुकानें जलकर खाक़

रतनपुर। रतनपुर के प्रसिद्ध महामाया देवी मंदिर के पास स्थित व्यावसायिक परिसर में मंगलवार की रात करीब तीन बजे भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर तीन दुकानें खाक हो गई, प्रभावितों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।

महामाया देवी मंदिर परिसर में कच्ची पक्की अनेक दुकानें बनी हुई हैं जहां नगर के व्यवसायी मंदिर आने वाले भक्तों को नारियल फूल माला एवं पूजन सामग्री बेचते हैं। इसी तरह पर्यटकों के चाय नाश्ते के लिए भी कुछ दुकानें व छोटी रेस्त्रां हैं। इसी व्यावसायिक परिसर के एक दुकान में मंगलवार की देर रात करीब तीन बजे आग लग गई। देखते ही देखते यह आग पास ही स्थित दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में होटल व पूजन सामग्री के दुकान में रखी सभी चीजें जलकर खाक हो गईं।

अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा। आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी गई। साथ ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। जैसे तैसे आग बुझ तो गई, लेकिन छोटे दुकानदारों अजीत यादव रामनारायण एवं ईश्वर प्रधान का सारा सामान जल गया। इन्हीं दुकानों से उनकी रोजी रोटी चलती थी, लेकिन अचानक लगे आग ने सबकुछ बर्बाद कर दिया।

आग कैसे लगी? अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस प्रभावित लोगों एवं आसपास के रहने वालों से बयान लेकर आगे की जांच कर रही है। कुछ का मानना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि होली करीब होने के कारण कुछ शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।

फायर ब्रिगेड न एम्बुलेंस

यह घटना महामाया मंदिर परिसर की है, लेकिन इस घटना के प्रति मंदिर ट्रस्ट का रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है। करोड़ों की संपदा वाली ट्रस्ट के पास न तो फायर ब्रिगेड की व्यवस्था है और न ही एंबुलेन्स है। यहां तक उक्त परिसर में सीसी कैमरा भी नहीं लगा है, इससे किसी भी अनहोनी घटना के वक्त तत्काल सहायता उपलब्ध नहीं हो सकती।

Search

Archives