Home » राइस मिल में भीषण आग, लाखों का बारदाना जलकर खाक, 4 दमकल ने मशक्कत से पाया काबू
छत्तीसगढ़

राइस मिल में भीषण आग, लाखों का बारदाना जलकर खाक, 4 दमकल ने मशक्कत से पाया काबू

दुर्ग। चंदखुरी स्थित भवानी राइस मिल में लगी आग सो इलाके में हड़कंप मच गया। आग मिल के बारदाना गोदाम में लगी थी, जिसमें लाखों रुपए का बारदाना जलकर खाक हो गया। आग की भयानकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पूरी घटना रविवार रात करीब 10ः30 बजे की है, भवानी राइस मिल के बारदाना गोदाम में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग बढ़ते देख मिल के सुपरवाइजर ने तुरंत जिला अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के चार वाहनों और 20 से अधिक जवानों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फिलहाल राइस मिल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलगांव थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

Search

Archives