सरगुजा। सरगुजा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बालमपुर में तेज रफ्तार कंटेनर और बोलेरो की आमने- सामने टक्कर ही गई। हादसे में मौके पर ही एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 गंभीर घायलों की सीतापुर अस्पताल ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया है। जहां घायलों की भी गंभीर स्थिति बनी हुई है।
हादसे पर सीएम साय ने जताया शोक
सरगुजा में 4 लोगों की मौत पर सीएम साय ने दुःख जताया है। सीएम ने कहा, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में बोलेरो-कंटेनर के बीच हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है। हादसे में 6 लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की भी खबर है। सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के अवसर पर सखोली रेवापुर निवासी अपने बोलेरो से किलकिला शिव मंदिर दर्शन को गए थे। इसी बीच वापस घर लौटते समय एनएच- 43 बालमपुर टीबीसीएल प्लांट के सामने तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दौरान बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पलट गई, वहीं हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा- तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने कंटेनर को आग के हवाले किया
ग्रामीणों की सहायता से घायलों को निकला गया, जबकि मौके पर ही एक बच्चा सहित राजकुमार 61 वर्ष, अंजलि 26 वर्ष, सूरज 13 वर्ष की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए भीड़ ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी राजेंद्र मंडावी सहित पुलिस टीम पहुंची, जिससे घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां घायलों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।