रतनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पुडु में 112 के आरक्षक और सीआरपीएफ जवान के बीच मारपीट की घटना शुक्रवार की शाम सामने आई है। रतनपुर से 112 की टीम घायल को अस्पताल लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में पुडु स्कूल के सामने भीड़ लगी हुई थी। एक बाइक रास्ते में खड़ी थी। जिसे हटाने के लिए आरक्षक ने कहा। इधर सीआरपीएफ जवान इतवार सिंह पैकरा छुट्टी में घर आया हुआ था।
डॉयल 112 के आरक्षक महेन्द्र कुमार राजवाड़े के साथ जवान की झूमाझटकी हो गई। दोनों के बीच मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्रार्थी आरक्षक ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी इतवार सिंह पैकरा के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 294 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है।