पेण्ड्रा। पेंड्रा जनपद पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष शीला पैकरा और उनके पति डॉ. दिलीप पैकरा सहित पांच लोगों के खिलाफ जमीन फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉ. दिलीप पैकरा शासकीय अस्पताल पेंड्रा में पदस्थ हैं। इन सभी पर 60 साल की बुजुर्ग महिला की फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का आरोप है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर पेंड्रा कोटमीकला पुलिस ने जांच की। जांच में साक्ष्य मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
कुछ दिन बीत जाने के बाद 21 फरवरी 2023 को आरोपियों ने जमीन की सांठ-गांठ करके छल-कपट से अपने नाम से जमीन की रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद से 60 साल की बुजुर्ग महिला तहसील कार्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय सहित अन्य कार्यालय के चक्कर काटकर थक गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर जांच के बाद पेंड्रा पुलिस ने पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शीला पैकरा, उनके पति डॉ. दिलीप सिंह पैकरा, देवशरण राठौर, पंचराम राठौर और लखन साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।