Home » साजा विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आदिवासी युवक के साथ मारपीट का आरोप
छत्तीसगढ़

साजा विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आदिवासी युवक के साथ मारपीट का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई बीते दिनों आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने के आरोप के बाद हुई।

बता दें कि साजा थाना में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आदिवासी समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने विधायक पुत्र कृष्णा साहू पर मारपीट की धाराओं के साथ एससी एसटी एक्ट के साथ एफआईआर दर्ज किया।

गौरतलब है 18 वर्षीय आदिवासी युवक मनीष मंडावी ने सोमवार को अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह एक विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा था तब साहू और उसके दोस्तों ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इस बीच मंडावी के मित्र राहुल ध्रुव व साहू के बीच विवाद हो गया था, मंडावी उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहा था।