Home » मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पर पत्नी ने लगाया दुष्कर्म का गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज
छत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पर पत्नी ने लगाया दुष्कर्म का गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज

जगदलपुर। जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। प्रोफेसर की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पत्नी का आरोप हैं कि उसके पति ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा हैं कि शादी के कुछ साल बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे थे।मामला जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र में सामने आया हैं। परपा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला मेडिकल कॉलेज में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। वह मेडिकल कॉलेज के कैम्पस के क्वार्टर में ही रहती हैं। पीड़िता का आरोप हैं कि उसकी शादी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच विवाद होने के कारण अलग हो गए। पीड़िता जहां कालेज कैम्पस में ही रहती हैं, वही असिस्टेंट प्रोफेसर टॉउनशिप में अलग मकान लेकर रहने लगे थे। पीड़िता का आरोप हैं कि पिछले दिनों पति जबरन घर में आने के बाद उसके साथ दोबारा विवाद करने लगा। मना करने पर उसके द्वारा मारपीट की गई और आपत्ति के बाद भी उसके साथ जबरन संबंध बनाया। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ धारा 376बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर दोनों पक्षों की शिकायत के बाद इस मामले में जांच की जा रही हैं।

Search

Archives