Home » बुजुर्ग से 50 हज़ार की लूट, एफआईआर दर्ज
छत्तीसगढ़

बुजुर्ग से 50 हज़ार की लूट, एफआईआर दर्ज

महासमुंद। मंगलवार की दोपहर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा भंवरपुर से अपने बेचे गये धान का चुकारा लेकर घर जा रहे वृद्ध किसान से सूनसान मार्ग में लूट की घटना का अंजाम दिया गया। जानकारी मिली है कि किसान उक्त रकम को अपने गमछे में बांधकर गले में लटकाकर जा रहा था और आरोपी उसे छीन कर भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार लूट की उक्त वारदात दोपहर 12 बजकर 49 मिनट की है। रास्ता सूनसान था। वृद्ध कृषक हरिश यादव ग्राम उमरिया निवासी है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह दोपहर पुरानी पुलिस चौकी से होते हुए उमरिया पैदल जा रहा था।
कृषक रुपए लेकर श्याम अस्पताल व बीएसएनएल टावर के पास पहुंचा ही था कि एक बाइक सवार ने उसके कंधे में लटका गमछे में बांध कर ले जा रहा 49 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घर पहुंच कर किसान हरिश ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पश्चात भंवरपुर पुलिस चौकी में लूट की घटना की सूचना दी गई। भंवरपुर चौकी प्रभारी राजीव नाहर ने बताया कि बहरहाल आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है। सीसी टीवी फुटेज खंगालने के बाद ही आरोपी की पतासाजी कर पकडऩे का प्रयास कर रही है।

Search

Archives