बिलासपुर। व्यापार विहार स्थित माचिस के गोदाम में गुरुवार की सुबह आग लग गई। देखते ही देखते दो मंजिला दुकान पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने प्रयास में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस की टीम आसपास के दुकानों को खाली कराने में जुटी हुई है।
तारबाहर थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि व्यापार विहार में संतोष विधानी की पूजा ट्रेडिंग के नाम से माचिस गोदाम है। वे माचिस के थोक डीलर हैं। इसके अलावा वे पशु आहार पान मसाले का भी काम करते हैं। बुधवार की रात वे कर्मचारियों के साथ दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। सुबह व्यापार विहार के चौकीदार ने उनकी दुकान से धुंआ निकलते देखा। उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तब तक गोदाम में रखे माचिस के डिब्बों के कारण आग भड़क गई थी। देखते ही देखते दो मंजिला दुकान आग की लपटों में घिर गई। घटना की सूचना पर तारबाहर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने कोशिश शुरू कर दी। चार घंटे की कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इधर पुलिस की टीम ने आसपास के दुकानों को सुरक्षा के लिहाज से खाली कराना शुरू कर दिया।