Home » बंद पड़े सिनेमा हाॅल में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
छत्तीसगढ़

बंद पड़े सिनेमा हाॅल में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला के रिहायशी इलाके में स्थित एक बंद पड़े सिनेमा हॉल में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। आगजनी की इस घटना में थियेटर में रखे लाखों रूपए के सामान जलकर खाक हो गए हैं। सुबह लोगों ने जब मलिक को इसकी सूचना दी तब स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

गौरेला पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर रहवासी इलाके में स्थित सिनेमा हॉल अन्नपूर्णा थिएटर में आज सुबह आसपास के लोगों को धुएं की लपटें उठते दिखाई दी। लोगों ने इसकी सूचना सिनेमा हॉल संचालक को दी। आनन-फानन में लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक थियेटर में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। वर्षों से यह सिनेमा हॉल बंद था जिसे मिनी बाजार और गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा था। इसी गोदाम में प्लास्टिक सामानों की सेल लगाई जाती थी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Search

Archives