Home » अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में लगी आग, मची अफरा-तफरी
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बिलासपुर। अपोलो अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम अचानक अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू से आग लग गई। धुएं की वजह से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हॉस्पिटल की टीम ने मरीजों को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया, लेकिन वार्ड में धुआं भर जाने से आसपास दिखना मुश्किल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आईसीयू में आग लगने के समय 50 से 60 मरीज भर्ती थे। जिन्हें तत्काल दूसरे वार्डाे में शिफ्ट किया गया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया, जबकि करीब 2 घण्टे बाद धुआं बाहर निकाला जा सका। अपोलो प्रबंधन ने बताया कि आग बेसमेंट में लगी थी, जिसे पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है। वार्डों में फैला धुआं भी बाहर निकाला जा चुका है।

Search

Archives