Home » थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर खाक
छत्तीसगढ़ रायपुर

थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

रायपुर। रविवार तड़के पुलिस थाने के पास खड़ी कई बाइकों में आग लग गई। इससे कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी के बाद पहुंची दमकल टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है किसी असामाजिक तत्व ने घटना को अंजाम दिया है। मामला रायपुर के सिटी कोतवाली थाना परिसर का है।
जानकारी के अनुसार तड़के करीब 3 बजे आगजनी की घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आश्चर्य की बात यह भी है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय थाने में पुलिस स्टॉफ मौजूद थे, लेकिन किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी। गाड़ियों को जलता देख इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस रेजिडेंशियल बिलि्ंडंग भी है। पुलिस कर्मियों का परिवार यहां निवास करता है। सुखद रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives