तखतपुर। महामाया मंदिर गेट के पास स्थित फर्नीचर दुकान में आग लग जाने से लाखों रूपए के फर्नीचर जलकर राख हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर मुख्य मार्ग में टेकु सिंह के लक्ष्मी फर्नीचर में आज सुबह लगभग 11 बजे के आसपास उपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि दूर दूर तक लपटे और धुएं के गुबार उठने लगे। तेज लपटों के साथ आग से फर्नीचर दुकान में रखे गद्दे और फर्नीचर जल गए। आसपास के लोगों ने मदद करने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि मदद करना कठिन हो्र गया था। इसी बीच दमकल से आग बुझाना शुरू किया गया। इस दौरान दहशत का मार्हौल था। सूचना पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और्र नगरवासियो्रं ने दुंकान के निचले हिस्से में रखे लाखों के फर्नीचर को मुख्य मार्ग और दुकान के पीछे जाकर रख दिया, ताकि आग नीचे पहुंचती है तो दुकान को ज्यादा नुकसान न हो। सैकड़ों लोगों ने आंधे घंटे के भीतर दुकान के निचले हिस्से में रखे सामानों को खाली कर दिया। दुकान में आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान दमकल की कमी को भी महसूस किया गया।