Home » करंट की चपेट में आने से पहली क्लास की एक छात्रा की मौत, दो घायल
छत्तीसगढ़

करंट की चपेट में आने से पहली क्लास की एक छात्रा की मौत, दो घायल

बलरामपुर। करंट की चपेट में आने से छह साल की एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि दो बच्चियां बेहोश हुईं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम कोटी स्थित प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गए बच्चे मध्यान्ह भोजन के दौरान परिसर में खेल रहे थे। इनमें से तीन बच्चे आरती खैरबार 9 वर्ष, काजल 6 वर्ष, वर्षा खैरबार 6 वर्ष खेलते हुए स्कूल परिसर में स्थित राशन दुकान के सामने पहुंच गईं। इस दौरान बच्चों ने राशन दुकान के शटर को छू लिया। शटर छूते ही वर्षा खैरबार उससे चिपक गई और बेहोश हो गई। वहीं अन्य दोनों छात्राएं आरती और काजल भी करंट से आहत हुईं।

हादसे की जानकारी जब शिक्षकों को हुई तो मौके पर पहुंचे। सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच उपरांत वर्षा खैरबार को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि आरती व काजल होश में हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। मृत छात्रा वर्षा खैरबार कक्षा पहली की छात्रा थी। अस्पताल में दाखिल काजल कक्षा पहली एवं आरती कक्षा दूसरी की छात्रा है।
बताया जा रहा है कि राशन दुकान के अंदर खींचा गया बिजली का तार शटर से होकर निकाला गया है। संभवतः तार के संपर्क में आने के कारण शटर में करंट आने की बात कही जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Search

Archives