Home » स्कूल में हादसा : छज्जा गिरने से पांच बच्चे घायल, पालकों में आक्रोश, लगाया ये आरोप
छत्तीसगढ़

स्कूल में हादसा : छज्जा गिरने से पांच बच्चे घायल, पालकों में आक्रोश, लगाया ये आरोप

बालोद। स्कूल में छज्जा गिरने से पांच बच्चे घायल हो गए हैं, इनमें से दो बच्चों को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद से गांव में तनातनी का माहौल है। सभी ग्रामीण स्कूल पहुंचे हुए हैं वहीं बच्चों को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। मामला प्राथमिक शाला कोरगुड़ा का है ।

घटना के बाद से जिले के शिक्षा विभाग समन्वयक प्राथमिक शाला निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने प्रधान पाठक के साथ ही शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। अतिरिक्त कमरा होते हुए भी बच्चों को जर्जर कमरे में छात्रों को बैठाने पर आक्रोश जताया। छज्जा गिरने से घायल सभी बच्चे कक्षा पांचवी के बताए जा रहे हैं । बच्चों के पालकों का आरोप है कि शिक्षकों की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है।

घटना के बाद स्कूल शिक्षकों द्वारा घटित कमरे में ताला लगा दिया गया है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है।

Search

Archives