Home » पांच दिन पूर्व अगारखार-बलगी मार्ग में हुई थी लूट, आज खुलासा होने की संभावना
छत्तीसगढ़

पांच दिन पूर्व अगारखार-बलगी मार्ग में हुई थी लूट, आज खुलासा होने की संभावना

कोरबा। जिले की दर्री थाना क्षेत्र के अगारखार -बलगी मार्ग में पांच दिन पूर्व रात्रि में शादी समारोह से लौट रहे साड़ा कॉलोनी निवासी विकास झा से अज्ञात लुटेरों ने एक मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। लूट का शिकार होने के दूसरे ही दिन पीड़ित ने दर्री थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा अज्ञात आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर साइबर सेल व थाना दर्री की पुलिस टीम द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी, इस दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। संभवतः आज इस पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Search

Archives