Home » अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में दूसरे दिन खेला गया पांच राऊंड
कोरबा छत्तीसगढ़

अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में दूसरे दिन खेला गया पांच राऊंड

कोरबा। साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (एसईसीएल) सेंट्रल वर्कशाप कोरबा द्वारा आयोजित अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन पांच राउंड खेले गए। इसमें हसदेव क्षेत्र की टीम प्रथम स्थान पर चल रही है और जोहिला क्षेत्र की टीम दूसरे स्थान पर है। दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर धीरेंद्र कुमार द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुछ प्लेयर्स जो आने वाले कुछ दिनों में रिटायर होने वाले हैं, उनका सम्मान किया गया। उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इनमें दीपांकर सेनगुप्ता हसदेव, रामलाल बिंद हसदेव, नकुल प्रसाद भटगांव, अमरनाथ जमुना और कोतमा, लाखन सिंह जोहिला, शैलेश राय कुसमुंडा, दास कोरबा शामिल हैं। अंतिम दिन अंतिम राउंड खेला जाएगा। इसके बाद कौन सी टीम विजेता और विजेता होगी। इसका निर्णय होगा साथ ही साथ टाप टेन रैंकिंग के प्लेयर्स के नाम भी कल घोषित किए जाएंगे। शाम चार बजे से एसईसीएल के निदेशक कार्मिक देवाशीष आचार्य द्वारा समापन समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Search

Archives