बिलासपुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र में फिलिस्तीन देश का झंडा लहराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस जुलूस के दौरान सड़क पर लगाए गए विदेशी झंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया।
सूत्रों के अनुसार, तारबाहर क्षेत्र में आज जुलुस निकाला जाना था, उसी समय सड़क पर फिलिस्तीन का झंडा लहराता हुआ दिखा। हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत दर्ज कराई है। संगठनों का कहना है कि जुलूस में किसी विदेशी देश का झंडा फहराना न केवल गलत है, बल्कि अति निंदनीय भी है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विवादित झंडा किसने और क्यों सड़क पर लहराया गया। साथ ही, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार के विवादित प्रतीकों या झंडों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।