धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सीतानदी में फिर बाढ़ आ गई है। इस बार बाढ़ में 102 एंबुलेंस फंस गई। बेलरगांव स्वास्थ्य केंद्र से बोराई इमरजेंसी केस 102 वाहन लेने जा रहा था। पुल के ऊपर से तीन फीट बाढ़ का पानी चल रहा है। करीब तीन घंटे से महतारी एंबुलेंस फंसी हुई थी। सीतानदी में बाढ़ आने से जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता है। लोग लापरवाही से पुल को क्रॉस भी करते नजर आ रहे हैं। बाढ़ के कारण आए दिन गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है।
दरसअल, धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी बारिश से जिले के सीतानदी उफान पर है। पूल से करीब तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि बेलर गांव स्वास्थ्य केंद्र से इमरजेंसी केस 102 वाहन लेने जा रहा था, लेकिन नदी उफान पर होने से तीन घंटे पुल पर फंसा रहा। यहां लोगो की लापरवाही भी सामने आई है। पूल उफान पर है और अपने जान को जोखिम में डालकर तेज बहाव के बीच मोटरसाइकिल सहित क्रॉस कर रहे हैं। बता दें कुछ दिनों पहले सीता नदी में बाढ़ आने से भुर्शीडोंगरी गांव में रेत चोरी कर रहे करीब 6 ट्रैक्टर डूब गए थे, वहीं नदी में पानी सूखने के बाद 6 ट्रैक्टर को प्रशासन ने जप्त कर लिया, और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।