खैरागढ़। कुछ दिनों से क्षेत्र के जंगल में बाघ की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। वनमंडल खैरागढ़ में बाघ ने फिर दस्तक दी है। सोमवार को मलैदा के जंगल में निवासरत वनवासियों और मजदूरों को बाघ की सुगबुगाहट नजर आई। जिसकी जानकारी उन्होंने वन अफसरों को दी।
बताया जा रहा है कि खैरागढ़ वनमंडल के मलैदा क्षेत्र से लगे जंगल में बाघ की मौजूदगी से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने बाघ और इंसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को अनावश्यक घूमने पर रोक लगा दी है। साथ ही कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। दरअसल कुंछ दिनों से खैरागढ़ -डोंगरगढ़ के जंगलों में बाघ की आहट सुनाई दे रही है। इलाके में कई जगह बाघ के पदचिन्ह भी देखे गए थे। लेकिन प्रत्यक्ष रूप से बाघ किसी को नजर नहीं आया था। सोमवार 3 फरवरी को मलैदा के जंगल में बाघ को देखने जाने की मजदूरों ने पुष्टि की। वन विभाग ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा है। बाघ अभी भी जंगल के अंदर है। बाघ की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे और गश्त टीमों के जरिए नजर रखी जा रही है।