बिलासपुर । बिलासपुर में वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से 12 सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक किया जब्त किया है। लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है.
कोटा वन विकास निगम रेंज के सेमरिया गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सेमरिया गांव में लकड़ी तस्करी का खेल करीब दो साल से चल रहा है. इसकी सूचना कोटा निगम के अधिकारियों को कई बार दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह में पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली से दो से तीन बार तस्कर लकड़ी की तस्करी करते हैं। इसकी सूचना ग्रामीण वनविकास निगम के कर्मचारियों को पहले भी दे चुके हैं। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन इस बार वन विकास निगम ने 12 सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत 60-70 हजार रुपए बताई जा रही है।