Home » पति की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी : पत्नी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

पति की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी : पत्नी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग-भिलाई। पति से परेशान होकर पत्नी ने 50 हजार में सौदा तय कर पति की हत्या की साजिश रच डाली। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा डैम का है।

दरअसल कल देर शाम आरोपी पत्नी नीदा अंजुम ने स्कूटी की चाबी गुमने के बहाने दूसरी चाबी लेकर पति को बुलाया। पति के पहुंचने पर अज्ञात आरोपियों ने तौकीर आलम पर  हमला करके मौके से फरार हो गये। इस घटना में तौकीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे पेट्रोलिंग टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल तौकीर आलम का बयान दर्ज किया । बयान के आधार में पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में पत्नी नीदा अंजुम ने बताई कि शादी के बाद से ही हमारे बीच अक्सर झगड़ा होता था, जिससे परेशान होकर अपने पति तौकीर आलम को रास्ते से हटाने के लिए अपने मुंह बोला भाई आजाद केवट से बोली। जिसके बाद आजाद केवट अपने दोस्त देव कुमार चौधरी और जय कुमार के साथ मिलकर तौकीर आलम की हत्या करने के लिए 50 हजार रूपये में सौदा तय हुआ था।

हत्या की प्लानिंग के तहत नीदा अंजुम ने अपने पति को मरोदा डैम में चाबी गुमाने और पेट्रोल खत्म होने के बहाने से बुलाया, जहां आजाद केवट अपने दोस्तों के साथ पहले से मौजूद था। तौकीर जब मौके पर पहुंचा तो पत्नी पुनः विवाद करने लगी।

इसी दौरान स्कार्पियो में बैठे आजाद, देव और जय वहां पहुंचे और तौकीर आलम के गले पर धारदार हथियार से वार कर फरार हो गए थे। इसके तुरंत बाद पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल दाखिल करा दिया था जिससे उसकी जान बच गई, वहीं मामले में पुलिस ने पत्नी सहित सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Search

Archives