Home » जेवर से भरे बैग की उठाईगिरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

जेवर से भरे बैग की उठाईगिरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। जेवर से भरे बैग की उठाईगिरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों से 2 नग हाईटेक बाइक व चोरी की शत प्रतिशत संपत्ति बरामद कर ली है। चारों आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में जिला जाजपुर व जिला गंजाम उड़ीसा में लूट व चोरी के मामले दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि इमलीपारा निवासी जवाहर प्रसाद सोनी की सरकण्डा अशोकनगर डीएलएस कालेज के पास मां भवानी ज्वेलर्स बलौदा वाले की दुकान है। रोज की तरह वे बुधवार को दोपहर 12 बजे घर से सोने-चांदी के जेवर थैले में रखकर दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। दुकान के सामने बाइक खड़ी कर वे दुकान खोलने के लिए गए तो शटर के ताले में गंदगी लगी देखी। उन्होंने जेवर से भरा थैला बाइक में रखकर उसकी सफाई करने लगे, इसी बीच उठाईगिरी की वारदात हो गई।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की और 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इससे संदिग्धो का हुलिया एवं वाहन की जानकारी प्राप्त हुई। टीम द्वारा पीछा करते हुये सायबर सेल बिलासपुर की तकनिकी सहायता से आरोपियों के सिरगिट्टी क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई।

संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर चारों आरोपियों दीपक प्रधान, अर्जुन प्रधान, आर्यन उर्फ महेश प्रधान और भोला प्रधान को पकड़ा गया। सभी आरोपी ओडिशा के गंजाम व जाजपुर जिले के रहने वाले हैं।

करीब एक सप्ताह पूर्व सभी आरोपी चोरी करने के इरादे से उडीसा से बिलासपुर आए थे व आवास पारा सिरगिट्टी में मजदूरी के लिए बिलासपुर आना कहकर 2500 रू में मकान किराए में लिए थे। इसी दौरान घूम-घूमकर 2 दिन पहले से अशोक नगर सरकण्डा के ज्वेलरी दुकान की रेकी कर घटना को अंजाम दिए थे। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल एवं मामले में चोरी गए सोने-चांदी के शत-प्रतिशत आभूषण बरामद किए गए हैं।