Home » हटाए गए भाटापारा थाना प्रभारी, चार आरक्षक भी लाइन अटैच
छत्तीसगढ़

हटाए गए भाटापारा थाना प्रभारी, चार आरक्षक भी लाइन अटैच

बलौदाबाजार-भाटापारा। बलौदाबाजार-भाटापारा एसपी ने भाटापारा (ग्रामीण) के थानेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने से हटाते हुए रक्षित केंद्र भेज दिया हैं। साथ ही पुलिस के चार आरक्षकों को भी लाइन अटैच किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल नरेशचंद्र दीवान को थाना (ग्रामीण) का प्रभार सौंपा गया है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। इसके बाद युवक थाने से फरार हो गया था और उसने आत्महत्या कर ली थी। मामले में परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

Search

Archives