Home » इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़

इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़.  नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की पहचान मिड़ियम भीमा (24), सोड़ी मुन्ना (29), मुचाकी देवा (29) और सुला मुचाकी (33) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मिड़ियम नक्सलियों के प्लाटून नंबर चार का सदस्य है और उसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार से तंग आकर और माओवादियों के आधारहीन विचारधारा से परेशान होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों पर पुलिस दल की रेकी कर हमला करने, पुलिस दल के आने-जाने वाले मार्गों पर बम लगाने, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने तथा नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटना में शामिल होने के आरोप हैं। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि तथा अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।