Home » मवेशी तस्करी मामले में चार तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

मवेशी तस्करी मामले में चार तस्कर गिरफ्तार

धमतरी । मवेशी तस्करी के मामले में मगरलोड पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 14 नग मवेशी को कब्जे में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के पास 4 व्यक्तियों द्वारा मवेशियों को को बांधकर मारते-पीटते हुए अमलीडीह से गांव की ओर ले ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गंगा राम यादव, नंदकुमार ध्रुव, अजय कुमार ध्रुव, राधेश्याम यादव बताया जो कि गरियाबंद और मगरलोड क्षेत्र के रहने वाले हैं। मवेशियों की खरीदी-बिक्री, लाने-ले जाने के संबध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाए जिनसे कुल 14 नग मवेशियों को जप्त कर आरोपियों पर कार्यवाही की गई है ।

पुलिस ने आरोपियों पर धारा 4,8,10 छ.ग. कृषक पशु परीक्षण अधि. 2004 एवं पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 कायम किया है।  कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड राजेश जगत, धनीराम नेताम,दीपक गौतम, जैत राम जोगी, नवीन टंडन धर्मेंद्र सोरी, संदीप शर्मा का योगदान रहा।