Home » नशीले इंजेक्शन की तस्करी मामले में चार तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

नशीले इंजेक्शन की तस्करी मामले में चार तस्कर गिरफ्तार

 गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला थाना पुलिस और साइबर सेल जीपीएम ने अवैध नशीले इंजेक्शनों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर की गई। आरोपियों के पास से पुलिस ने 20  ब्यूप्रेनॉरफिन इंजेक्शन और 20 एविल इंजेक्शन एम्प्युल को बरामद किया है। फिलहाल जीपीएम पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल, पुलिस टीम अंडर ब्रिज, पुराना गौरेला के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक टीव्हीएस अपाचे मोटरसाइकिल (CG 13 R 3540) पर सवार तीन युवकों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 20 ब्यूप्रेनॉरफिन इंजेक्शन और 20 एविल इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत जब्ती बनाते हुए तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इन नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले मनेंद्रगढ़ निवासी सलमान खान को भी हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में अतुल साहू, मनीष मसीह उर्फ मोनू, लक्ष्मण सारथी उर्फ करिया और सलमान खान शामिल हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22(c) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है, ताकि पूरे गिरोह को बेनकाब किया जा सके।

पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि सलमान खान पूर्व में वर्ष 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है और आदतन तस्कर है। वहीं, लक्ष्मण सारथी उर्फ करिया पूर्व में चोरी और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

Search

Archives