बालोद जिले के निर्वाचन शाखा में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसमें गठित शाखा में कार्य करने वाले लोगों का भुगतान अन्य लोगों को कर दिया गया है और जिन्होंने वास्तविकता में काम किया है वह पैसे को लेकर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
पूरा मामला मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से जुड़ा हुआ है यहां पर इस समिति में कार्य कर रहे लोगों को भुगतान न कर अन्य लोगों को भुगतान किया गया है। इसके संदर्भ में निर्वाचन शाखा से एक डाटा भी प्राप्त हुआ है।
पूरे मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि तीन से चार दिवस के भीतर पूरे मामले में स्पष्ट हो जाएगा कि कहां त्रुटि हुई है, उन्होंने कहा अभी सब चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं उसके बाद ही मामले की जांच और रिपोर्ट सामने ला दिया जाएगा।