Home » ट्रेडिंग के जरिए पैसा डबल करने का झांसा देकर युवक से दो लाख की ठगी
छत्तीसगढ़

ट्रेडिंग के जरिए पैसा डबल करने का झांसा देकर युवक से दो लाख की ठगी

कांकेर। कार्पोरेट मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए पैसा डबल करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नगर के जवाहर वार्ड निवासी हेमन्त रजक ठगी का शिकार हुआ है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। हेमन्त ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी 2023 को वैल्यू आइकॉन मुंबई से सुरेन्दर कुमार बागर नामक व्यक्ति का कॉल आया था और एल्गो ट्रेडिंग की जानकारी दी थी। सुरेन्दर ने कहा कि स्मार्ट लिंक होल्डिंग कंपनी मुंबई में कार्पोरेट मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा आय बढ़ा सकते हो, उन्होंने थोड़े ही समय में पैसा दोगुना होने का लालच दिया। उनके कहने पर 50 हजार रूपए जमा करवाए गए। पहली बार 10 हजार, दूसरी बार 20 हजार व तीसरी बार 20 हजार रूपए यूपीआई आईडी पर मेरे द्वारा पैसे भेजे गये। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस कार्पोरेट मार्केट में मैंने अपनी पत्नी पदमा रजक के नाम से अकाउंट खुलवाया है। इसके कुछ दिन बाद मुंबई से ही एक दूसरे व्यक्ति का कॉल आया और पैसा 3 लाख हो गया है बताया, लेकिन इसे निकालने के लिए पैसा जमा करने की बात कही। ऐसा कहकर धीरे-धीरे 2 लाख 6 हजार रूपए अपने अकाउंट में जमा करवा लिए, लेकिन पैसा हेमन्त के अकाउंट में नहीं आया। बार-बार पैसा वापस मांगने पर भी जब जमा की गई राशि नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हुआ और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। सब इंस्पेक्टर अजय साहू ने बताया कि मामले में दोनों युवकों के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सायबर सेल की मदद से ट्रेडिंग कंपनी की जांच की जा रही है।