कबीरधाम। एक युवक ने अपने ही दोस्त के साथ धोखाधड़ी कर ली। आरोपी युवक बात करने के लिए दोस्त से मोबाइल बार-बार लेता था। इस दौरान युवक ने 2.40 लाख रूपए उसके खाते से निकाल लिए। जब दोस्त को उसके साथ धोखाधड़ी का पता चला तो उसने दोस्त से रूपए वापस मांगा। नहीं देने पर मामला थाना में दर्ज करा दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-10 निवासी सोनू निषाद की ग्राम कुटेली निवासी दीपक कुमार गंधर्व से दोस्ती है। सोनू ने दीपक को खाते में गन्ना और धान फसल की रकम आने की जानकारी दी थी। इसके बाद दीपक ने दो मार्च से लेकर छह अप्रैल तक कई बार सोनू का मोबाइल बात करने के लिए लिया। इस दौरान दीपक ने सोनू के खाते से 2.40 लाख रुपये फोन-पे के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। सोनू जब बैंक गया तो उसके खाते से दीपक के खाते में रुपये ट्रांसफर किए जाने का पता चला।
धोखाधड़ी का पता चलने पर सोनू अपने दोस्त दीपक के पास आया। खाते से रुपये निकालने के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर दीपक ने कहा कि उसे रुपयों की जरूरत थी। दोस्त होने के नाते ले लिया। दो-तीन दिन में लौटा दूंगा। इसके बाद भी जब दीपक ने रकम नहीं लौटाया तो सोनू ने फिर उससे रुपये मांगे। इस पर दीपक टाल-मटोल करने लगा। परेशान होकर सोनू थाना पहुंचा और अपने दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।
