कोरबा. विकास खंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में संचनालय आयुष एवं जिला आयुर्वेद कार्यालय के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत भिलाई बाजार के पंचायत भवन में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 319 मरीज का निः शुल्क का उपचार कर दवाई वितरण किया गया. इस शिविर में वात रोग, स्त्री रोग, बीपी के मरीज, उदार रोग, स्वास रोग,सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य बीमारियों की मरीज देखने को मिले इन मरीजों को उपस्थित चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया.
उपस्थित चिकित्सकों ने लोगों को खान-पान रहन-सहन संबंधी सलाह दिए इसके अलावा बदलते मौसम के अनुसार दिनचर्या मैं बदलाव के निर्देश भी दिए, इस दौरान चिकित्सक डॉ. आलोक तिवारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ. भूपेंद्र पैकरा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, नीलम श्रीवास प्रशिक्षु चिकित्सक, भारत भूषण साहू फार्मासिस्ट, प्रताप सिंह फार्मासिस्ट, संतोष यादव, चंद्रभान सिंह मरकाम सरपंच, दीपक भारद्वाज सचिव, गोरेलाल पाटले पंच, वरिष्ट नागरिक भुनेश्वर वेणु, पत्रकार महेंद्र राठौर, शीतल दास ग्राम कोटवार, विकाश राठौर, घनश्याम प्रजापति सहित ग्रामीण व मरीज उपस्थित थे।