सक्ती। जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरदा निवासी सौखीलाल पिता जेठूराम जांगड़े 32 वर्ष के लापता होने की शिकायत पत्नी किरण जांगड़े ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि गांव के ही अमरजीत बंजारे के साथ वह बाइक में गया था। जिसके बाद से गायब हो गया।
पुलिस ने आरोपी अमरजीत को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी पहले तो टालमटोल करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी तीन शादियां हुई थी। जिसमें से एक पत्नी को सौखीलाल से अवैध संबंध होने का शक हुआ। 22 जून की शाम सौखीलाल को ग्राम अचरितपाली भद्री तालाब के पास ले गया और सिर और छाती में पत्थर से वार करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को सीमेंट से बने फाल के अंदर छुपाकर रख दिया था।
आरोपी की निशानदेही पर ग्राम अचरितपाली से लाश बरामद कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि कायम कर आरोपी अमरजीत बंजारे पिता फिरत राम बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटैल, उपनिरीक्षक सीपी कंवर, सउनि राधेश्याम राठौर, हरनारायण ताम्रकर थाना जैजेपुर, प्रआर अश्वनी जायसवाल, आरक्षक सेतराम पटेल, नान्ही यादव, अजय खैरवार, शिवगोपाल रात्रे, महेन्द्र कंवर सहदेव यादव नान्ही यादव, सत्येन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा।