Home » पत्नी के बारे में दोस्त ने की गलत बात… दो भाईयों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, किया गुमराह
छत्तीसगढ़

पत्नी के बारे में दोस्त ने की गलत बात… दो भाईयों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, किया गुमराह

रायगढ़। विगत 24 मई को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमापाली स्थित खेत में एक युवक की लाश मिली थी। धरमजयगढ़ पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। दो सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों भाईयों ने युवक की हत्या कर पुलिस को गुमराह किया कि अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है।

ग्राम आमापाली में युवक का शव मिलने की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान घासीराम विश्वकर्मा 35 वर्ष के रूप में हुई। शव का निरीक्षण करने पर बाई पसली, सीना, हाथ और पैर में चोट के निशान मिले थे। घटना के संबंध में गांव के विनोद तिग्गा और उसका भाई अनिल तिग्गा ने घासीराम को शराबी प्रवृत्ति का बताते हुए शराब पीने से मौत होना बताया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया था। शार्ट पीएम में मौत हमले से होना पाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मृतक के परिजनों और अन्य गवाहों से पूछताछ की गई। जानकारी सामने आई कि मृतक घासीराम को आखिरी बार विनोद और अनिल के साथ देखा गया था। इस पर संदेहियों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों भाईयों ने घासीराम की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि 23 मई को विनोद ने घासीराम को शराब पीने के लिए घर बुलाया था। रात में घासीराम, विनोद और अनिल ने मिलकर शराब का सेवन किया। इसी दौरान घासीराम ने विनोद की पत्नी के बारे में अशोभनीय बातें कर दी। इसे लेकर विनोद का घासीराम से विवाद हो गया। दोनों भाईयों ने मिलकर हाथ, मुक्का और डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। शव को पास के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा व प्लास्टिक का बेट बरामद कर लिया है। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के सतत मार्गदर्शन एवं सुपरविजन में मामले का शीघ्र पटाक्षेप में थाना प्रभारी धरमजयगढ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर एवं उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक बीके गिरी, अमृत मिंज, महिला प्रधान आरक्षक सुदो भगत, आरक्षक कमलेश राठिया, बीरबल टोप्पो, संत पटेल, ललित राठिया की सराहनीय भूमिका रही।