जांजगीर। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी का साथ देने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी से फोन के माध्यम से जान पहचान हुई थी। पीड़िता से जान पहचान होने पर मुख्य आरोपी और सहयोगी दोस्त मेउ निवासी रामविश्वास सोनकर और उसका दोस्त 28 अक्टूबर 2024 को पीड़िता के घर पहुंचे और शादी का झांसा देकर आरोपी उसे अपने घर ले गया। जहां दैहिक शोषण किया। जिसमें दोस्त ने उसका सहयोग किया। घटना की शिकायत के बाद पामगढ़ पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना में मुख्य आरोपी का साथ देने वाला सह आरोपी रामविश्वास सोनकर रायपुर में है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि संतोष बंजारे, मप्रआर बलमती यादव, आर रज्जु रात्रे, मुकेश कमलेश एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का योगदान रहा।