Home » फेसबुक पर दोस्ती फिर विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा… युवती से 4 लाख 77 हजार की ठगी
छत्तीसगढ़

फेसबुक पर दोस्ती फिर विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा… युवती से 4 लाख 77 हजार की ठगी

बिलासपुर। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में टिकरापारा निवासी प्रार्थिया जोकि एक हेल्थ एसोसिएट के रूप में काम करती है, वह साइबर ठगों के जाल में फंस गई। झांसे में आकर युवती 4 लाख 77 हजार रूपए गंवा चुकी है। शातिर ठग ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की और अपने आपको यूके में कामर्शियल पायलट बताया और गिफ्ट पार्सल भेजने की बात कही। फिर कस्टम आफिस में होने का हवाला देकर कई किस्तों में पैसे जमा करने की प्रक्रिया के नाम पर रकम ट्रांसफर कराते रहे। जब प्रार्थिया के खाते से 4 लाख 77200 रूपए ट्रांसफर हो गए और पार्सल नहीं मिला तो युवती को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने मोबाईल धारक के खिलाफ धारा 318 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।