Home » बाघ की दस्तक से दहशत में ग्रामीण : वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पैरों के निशान मिले
छत्तीसगढ़

बाघ की दस्तक से दहशत में ग्रामीण : वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पैरों के निशान मिले

गौरेला पेंड्रा मरवाही । मरवाही वन मंडल में बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं। देर रात राहगीरों ने बाघ को रिहायशी इलाके में देखा है। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच पहुंचा और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया। वन अमले को बाघ के पैरों के निशान भी मौके से मिले है।

देर रात कुछ राहगीरों ने बाघ को सिवनी गांव के मुख्य चौराहे पर देखा है। प्रत्यक्षदर्शी दीप चंद ने बताया कि वह कल रात जब एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर  कार से आ रहा था तभी एक ट्रक चालक ने उसे इशारे से रोका। चालक ने आगे बाघ के होने की जानकारी दी। जिसके बाद दीप चंद ने बाघ का अपने मोबाइल से फोटो भी खींचा, हालांकि बाघ दूर था फोटो साफ नहीं आई। सुबह गांव में ही एक पशु के ऊपर बाघ के हमले का निशान भी मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और वन विभाग को बाघ के पैरों के निशान भी मौके से मिले हैं। फिलहाल मरवाही वन मंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है सिवनी इलाके में बाघ की मौजुदगी है और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है।

Search

Archives