Home » एफएसटी की टीम ने गुटखा-तम्बाकू से भरे तीन कंटेनर को किया जब्त
छत्तीसगढ़

एफएसटी की टीम ने गुटखा-तम्बाकू से भरे तीन कंटेनर को किया जब्त

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । एफएसटी टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तम्बाकू-गुटखे से भरे तीन कंटेनर जब्त किया है। जांच के दौरान करीब 45 लाख रुपये के तम्बाकू – गुटखे बरामद हुआ है। फिलहाल वैध दस्तावेज नहीं होने के चलते एफएसटी की टीम ने गुटखा-तम्बाकू से भरे तीनों कंटेनर को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जीएसटी टीम के हवाले कर दिया है।

छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की अंतरराज्जीय सीमा कबीर चबूतरा में रोका जहां पर कंटेनर की जांच के दौरान उसमें से राज निवास ब्रांड का गुटखा और तम्बाकू का जखीरा बरामद हुआ है। सूत्रों की मानें तो ये तीनो कन्टेनरों से गुटखा बिलासपुर लाया जा रहा था। लेकिन कबीर चबूतरा अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट पर जीपीएम प्रशासन की टीम ने तीनों कंटेनर को रोक लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।