Home » जंगल में सजा था जुए का फड़: छापेमारी में 9 जुआरियों से इतने लाख जप्त
छत्तीसगढ़

जंगल में सजा था जुए का फड़: छापेमारी में 9 जुआरियों से इतने लाख जप्त

कबीरधाम।  जंगल में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को कबीरधाम पुलिस ने पकड़ा है। इन आरोपियों के पास से 1.48 लाख रुपए जप्त किए हैं। मामला भोरमदेव थाना क्षेत्र का है।

एसडीओपी संजय तिवारी ने बताया कि थाना भोरमदेव क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे उलट के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम  मौके पर रेड मारी। पुलिस को देख कई जुआरी भाग गए। 9 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा।

पकड़े गए जुआरियों में रोहित जांगड़े  34 वर्ष निवासी  कवर्धा, यशवंत चंद्रवंशी 32 वर्ष निवासी ग्राम  कोठार थाना पिपरिया, मोहनलाल साहू  45 वर्ष निवासी बेमेतरा,धमेन्द्र जांगड़े 35 वर्ष निवासी पंडरिया, दिपेश कुमार सोनी 48 वर्ष निवासी राजमहल चौक कवर्धा, सुनील कुमार बेधानी 43 वर्ष  निवासी तिल्दा नेवरा, घनश्याम ताम्रकार 50 वर्ष निवासी बेमेतरा, आशाराम पटेल 30 वर्ष निवासी ग्राम बाघुटोला थाना भोरमदेव, सुदामा बारमते 38 वर्ष निवासी  पंडरिया कबीरधाम शामिल हैं।