Home » महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 28 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी
छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 28 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी

जशपुर । जिले के तपकरा थाना इलाके में महादेव सट्टा एप से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के 95 बैंक खातों से करोड़ों रुपये की हेराफेरी का खुलासा किया है। संदिग्ध बैंक खातों में 28 करोड़ 76 लाख रुपये जमा और 25 करोड़ 51 लाख रुपये आहरण किया गया। अब तक 3 करोड़ 24 लाख 77 हजार रुपये फ्रीज किए जा चुके हैं।

दरअसल विकास लकड़ा नामक एक ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मनोज ताम्रकार और उनके बेटों ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनका बैंक खाता खुलवाया और उसका दुरुपयोग किया। मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि यह गिरोह महादेव सट्टा एप के साथ मिलकर भोले-भाले ग्रामीणों के बैंक खातों का दुरुपयोग कर रहा था। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी द्वारा मामले की लगातार मॉनिटरिंग की गई। वहीं एसडीओपी विनोद मंडावी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है। इस प्रकरण के मास्टरमाइंड और अगली कड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

0 गिरफ्तार आरोपी
1. मनोज ताम्रकार (58 वर्ष)
2. सुकेश ताम्रकार (25 वर्ष) पिता मनोज ताम्रकार
3. चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू (26 वर्ष) पिता मनोज ताम्रकार ( तीनों पिता पुत्र निवासी तपकरा)
4. योगेश साहू (23 वर्ष) निवासी सिंगीबहार थाना तपकरा