Home » गांजा तस्कर महिला और युवक गिरफ्तार, इतना किलो गांजा जप्त
छत्तीसगढ़

गांजा तस्कर महिला और युवक गिरफ्तार, इतना किलो गांजा जप्त

रायपुर। अवैध कारोबार में लिप्त महिला और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा स्थित सतनामी पारा में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम लोकनाथ नौरंगे होना बताया।  टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी लोकनाथ नौरंगे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा  कीमती लगभग 20,000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार थाना प्रभारी धरसींवा व चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में चौकी सिलतरा पुलिस टीम द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टांडा स्थित अपने होटल में महिला आरोपी मीनाक्षी साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 20,000 रूपये जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों लोकनाथ नौरंगे 26 साल ग्राम सांकरा सतनामी पारा थाना धरसींवा व मीनाक्षी साहू  50 साल निवासी ग्राम टांडा थाना धरसींवा रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।