Home » चावल सप्लाई की आड़ में तस्करी, 15 करोड़ का गांजा पकड़ाया, दो तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

चावल सप्लाई की आड़ में तस्करी, 15 करोड़ का गांजा पकड़ाया, दो तस्कर गिरफ्तार

कबीरधाम । गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से 10.50 क्विंटल गांजा को जब्त किया है। मार्केट प्राइज 15 करोड़ रूपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना ने की है।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में चावल की सप्लाई की आड़ में गांजे का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की। इसी दौरान टाटा 1102 ट्रक आकर रुकी। गाड़ी आंध्रप्रदेश की थी। गाड़ी का नंबर AP31TD3618 था। गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने चावल ओडिशा से आगरा ले जाना बताया।
पुलिस ने गाड़ी में रखे माल की तलाशी ली तो चावल की बोरियों के बीच गांजे से भरी कई बोरियां बरामद हुई। अलग-अलग प्लास्टिक की बोरी में करीब 10 क्विंटल 50 किलो गांजा था। जिसकी मार्केट प्राइज 15 करोड़ रूपए बताई जा रही है। गांजे को उड़ीसा से आगरा ले जाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी सहित ड्राइवर और उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति को अपनी हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल चौधरी 30 साल बताया जो राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर गांव का रहने वाला था। उसके साथ मौजूद दूसरे आरोपी का नाम अतेंद्र सिंह 45 साल ग्राम सेवर जिला भरतपुर राजस्थान होना बताया। मामले में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही वाहन मालिक और इस अवैध कारोबार में जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

गुरुवार को बेमेतरा पुलिस ने भी गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 6 क्विंटल 28 किलो गांजा जब्त किया है। 5 तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।