बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी कसडोल पहुंचाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा। यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बैगनडबरी की है। जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर फटने से युग, अनु, देवकी और सत्यप्रकाश घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार कसडोल से सिलेंडर रिफिल कराकर लाया था। सिलेंडर फटने से पीड़ित धनीराम अजगले का पूरा घर जलकर राख हो गया है। घर में रखे धान का पैसा 70 हजार सहित बाइक भी जल गई।