कोरबा। दर्री थाना अंतर्गत प्रगति नगर से गुजरी नहर में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के लोगों की नजर लाश पर पड़ी। इसकी सूचना दर्री पुलिस को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बाबू भाई निवासी केरल बताया जा रहा है, जो वर्तमान में बिलासपुर में रहता था और गायत्री बस में ड्राइवरी का काम करता था। आसपास के लोगों ने बताया कि बाबू भाई को नहर किनारे घूमते हुए देखा गया था। जिसकी लाश अचानक नहर में मिली। इसकी सूचना मिलते ही दर्री पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।