कोरबा। गिरधर सोनी ने अपने 30वें जन्मदिन को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए एक प्रेरणादायक कदम उठाया। ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन के साथ मिलकर, उन्होंने 30 पौधे लगाए। इस अवसर पर 20 फलदार और 10 फूलों के पौधों का रोपण किया गया। यह कदम न केवल उनकी प्रकृति के प्रति गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह हम सभी को यह सिखाता है कि छोटी सी पहल से हम बड़े बदलाव ला सकते हैं।
गिरधर सोनी का कहना है, “प्रकृति हमें जीवन देती है। हमारा भी कर्तव्य है कि हम प्रकृति को सहेजकर रखें। गिरधर सोनी के इस प्रयास से यह संदेश जाता है कि अगर हम सब मिलकर प्रकृति के लिए थोड़ा समय दे ंतो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वस्थ वातावरण तैयार कर सकते हैं।
गिरधर ने अपने जन्मदिन को सिर्फ खुशी और जश्न के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसे उद्देश्य के साथ मनाया, जो न सिर्फ उनके तक सीमित है, बल्कि पूरे समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहा है। आइए, हम भी इस प्रेरणा से जुड़े और अपने हर एक कदम से प्रकृति में एक बेहतर वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।