Home » निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की मौत, आयुष्मान योजना का भी हुआ दुरुपयोग
छत्तीसगढ़

निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की मौत, आयुष्मान योजना का भी हुआ दुरुपयोग

बिलासपुर। बिलासपुर के एक निजी अस्पताल की लापरवाही और अवैध वसूली के चलते एक युवती की जान चली गई। परिजनो ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही और जबरन वसूली का आरोप लगाया है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित श्री साई अस्पताल का है, जहां पर सड़क दुर्घटना में घायल हुई युवती, जिसके सिर पर चोट लगी थी, उसे श्री साई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहा था। पीड़ित के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने 9 दिनों के अंदर कई किश्तों में 50 हजार वसूल लिए। यह राशि पीड़ित परिवार से नगद लिया गया, जबकि इलाज आयुष्मान योजना से हो रहा था। इसके बावजूद यह राशि ली गई और परिजनों ने जब अस्पताल प्रबंधन से बिल मांगा तो प्रबंधन द्वारा बिल देने से इंकार कर दिया गया। परिजनों यह भी आरोप लगाया है कि अस्पताल वालो ने पीड़ित का सही तरीके से इलाज नहीं किया। इलाज में भरी लापरवाही की गई, जिसके कारण युवती की मौत भी हो गई। इलाज के दौरान घायल युवती की हालत में किसी तरह का सुधार नहीं हो पाया और उसने दम तोड़ दिया। युवती की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इसकी जानकारी सिविल पुलिस को दी गई। मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंचकर परिजनों को समझाइश देते हुए किसी तरह शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।