Home » युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण… दुबई भागने से पहले चढ़ा पुलिस के हत्थे
छत्तीसगढ़

युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण… दुबई भागने से पहले चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को दुबई भागने से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोपका चौकी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने 9 नवंबर 24 को मोपका चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि उड़िसा निवासी रंजीत कुमार से जान पहचान मोबाईल के माध्यम से हुई थी। 15 अप्रैल 2022 को आरोपी के कहने पर साई अनंत होटल मोपका पहुंची। जहां शादी का झांसा देकर युवती के साथ आरोपी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद सालों तक आरोपी युवती को धोखा देता रहा। जब युवती को एहसास हुआ तो उसने घटना की शिकायत मोपका चौकी में दर्ज कराई। इसी बीच आरोपी ने पीड़िता को फोन पर बताया कि वह पुलिस की गिरफ्तारी के डर से विशाखापट्टनम और फिर मुंबई जा रहा है। वहां से दुबई भाग जाएगा। जिस पर सरकंडा पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने बिलासपुर से रवाना हुई। मुंबई एयरपोर्ट के सामने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बिलासपुर ले आई। आरोपी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के बाद भागकर दुबई जाने की योजना थी। उड़ीसा से दुबई जाने का पासपोर्ट और वीजा तैयार करवाकर विशाखापट्टनम से मुंबई आया और 28 नवंबर को दुबई जाने वाला था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, आर दीपक खांडेकर व साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।

Search

Archives