बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सकरी की एक दसवीं छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । छात्रा ने पहले भी खुदकुशी करने का प्रयास कर चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना कोनी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सकरी निवासी काजल पात्रे पिता स्व. ईश्वर पात्रे 16 वर्ष 10 वीं की छात्रा थी। दसवीं की परीक्षा खत्म होने के बाद वह अपने बड़े पिताजी अन्नू पात्रे के घर कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी आई थी। बीती रात परिवार के लोग एक साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने-अपने कमरे में चले गए। अगली सुबह जब सबकी नींद खुली तो काजल अपने कमरे से गायब मिली। परिजनों ने सभी कमरे में काजल को ढूंढने लगे तभी रसोई कमरे में उसका शव फंदे पर झूल रहा था, काजल के हाथ पर कटने के निशान भी थे, लगता है फांसी के फंदे में झूलने से पहले ब्लेड नस काटने का प्रयास किया हो जिसके कारण खून बहुत बह रहा था। यह दृश्य देकर परिजन सदमे में आ गए और तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है एवं शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। परिजनों का कहना है कि छात्रा ने इससे पहले भी जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास कर चुकी है।
