Home » तीन शिक्षकों पर छात्राओं का भड़का गुस्सा, कहा- बैड टच के साथ ही दिखाते हैं अश्लील वीडियो
छत्तीसगढ़

तीन शिक्षकों पर छात्राओं का भड़का गुस्सा, कहा- बैड टच के साथ ही दिखाते हैं अश्लील वीडियो

महासमुंद। विद्यार्थियों को भविष्य की राह दिखाने, उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने, समाज और देश के प्रति प्रेमभाव जगाने के साथ ही गुड टच-बैड टच की सीख देने वाला गुरू जब स्वयं ही बैड टच करने लगे तो विद्यार्थियों का भविष्य क्या होगा? इस बात का अंदेशा सहज ही लगाया जा सकता है। पुलिस ने छुईडबरी के ऐसे तीन शिक्षकों को गिरफ्तार किया है जिसने बुरी नीयत से छात्राओं के साथ बैड टच किया, अश्लील वीडियो दिखाते हुए अश्लील बातें की। तीनों शिक्षकों में से एक प्राथमिक शाला व दो माध्यमिक शाला के शिक्षक है।
जानकारी के अनुसार छात्राओं ने तीन शिक्षकों पर अश्लील वीडियो दिखाने, बैड टच करने व अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए अपने पालकों से शिकायत की थी। पालकों की शिकायत पर कोमाखान पुलिस ने तीन शिक्षकों आसकरन साहू, महेंद्र बघेल, प्रमोद चंद्राकर पर धारा 354, 292, 34 भादवि, 67 आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट की धारा 8, 10 एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) (वीए) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। छुईडबरी के तीनों शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है। छात्राओं ने शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि शिक्षक हर रोज शराब पीकर आते हैं, गाली-गलौज करते हैं, अपने बदन की मालिश करवाते हैं और सामने बुलाकर अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाते हैं। इतना ही नहीं हमारे गांव के लोगों को गरीब कहते हैं और हमारा कुछ नहीं कर पाएंगे कहकर धमकी भी देते हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी को करने के साथ ही सूचना पुलिस चौकी को भी दी गई। मामले में थाना कोमाखान टुहलु चौकी प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives