Home » अपने दो प्रेमी के साथ प्रेमिका ने मनाया मुर्गा पार्टी, फिर थोड़ी ही देर में पुराने प्रेमी की कर दी हत्या
छत्तीसगढ़

अपने दो प्रेमी के साथ प्रेमिका ने मनाया मुर्गा पार्टी, फिर थोड़ी ही देर में पुराने प्रेमी की कर दी हत्या

सूरजपुर। महिला ने अपने नए ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर पुराने ब्वायफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। पहले तो तीनों ने एक साथ मिलकर शराब का सेवन किया। फिर महिला ने अपने नए ब्वायफ्रेड के साथ मिलकर पुराने ब्वायफ्रेंड की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर खदान के पास पानी में फेंक दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को शव बरामद हुआ। पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मणपुर निवासी सुन्दर साय के लापता होने की शिकायत 30 अप्रैल को परिजनों ने पुलिस से की थी। शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू की। इस बीच 2 मई को उसका शव कमलपुर खदान में पानी से भरे गड्ढे में मिला। आस-पास के लोगों ने ही बोरे में बंधी हुई लाश देखी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर पुलिस ने पूछताछ शुरू की।
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि सुंदर साय की पत्नी का निधन 2014 में हो चुका है और उसका प्रेम प्रसंग कमलपुर निवासी भगमेन बाई 40 वर्ष से चल रहा था लेकिन कुछ समय पहले दोनों के बीच विवाद हुआ है भगमेन बाई अब किसी दूसरे के साथ प्रेम करती है। पुलिस को यह भी पता चला कि भगमेन बाई ने शादी के बाद से पति को छोड़ दिया है वहीं महिला अकेली घर में रहती है। वर्तमान में उसका संबंध सोमार साय 26 वर्ष से चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने भगमेन बाई और सोमार साय को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम सुंदर साय भगमेन बाई के घर पहुंचा था। साथ में मुर्गा व शराब भी लेकर गया था। सुंदर ने भगमेन से साथ में शराब का सेवन करने की बात कही। इस पर भगमेन ने फोन कर प्रेमी सोमार को बुला लिया। इसके बाद तीनों घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर गए। तीनों ने शराब का सेवन किया, मुर्गा भी खाया। थोड़ी ही देर में भगमेन के घर आने-जाने की बात को लेकर सोमार और सुंदर के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि सोमार ने सुंदर के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे जमीन पर पटक दिया। भगमेन बाई भी सोमार का साथ देने लगी और दोनों ने मिलकर सुंदर का गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को नजदीक खदान के पास पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Search

Archives